
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
मक्सी रोड स्थित अंजूश्री कॉलोनी में किराये से रहने वाले युवक ने बीती रात गले में मौत का फंदा डाल लिया। परिजनों ने उसे लटका देखा तो नीचे उतारा और उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि ग्राम चिकली का रहने वाला भेरूलाल वर्मा काफी समय से अंजूश्री कॉलोनी में किराये का मकान लेकर निवास कर रहा था। उसका ससुराल भी उज्जैन में है। लॉकडाउन के बाद रोजगार नहीं मिलने पर वह नशे का आदी हो चुका था और आए दिन परिवार से विवाद करता रहता था। पिछले तीन-चार दिनों से लगातार पत्नी से विवाद चल रहा था। बीती रात भी वह नशे में घर पहुंचा था और पत्नी से विवाद होने के बाद उसने कमरे में जाकर मौत का फंदा गले में डाल लिया। उसे फंदे पर लटका देखा तो परिजन उतारकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल ले जाया गया है। माधवनगर पुलिस के अनुसार मामले में फांसी लगाने का प्रयास करने वाले युवक के बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं।