साल भर पहले हुई वारदातों का जल्द होगा खुलासा
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
भैरवगढ़ रोड पर बगलामुखी माता मंदिर का ताला तोड़कर मुकुट चोरी करने के साथ गार्डन में रखें हजारों रुपए के चद्दर और बाड़े का ताला तोड़कर भैंस चोरी करने वाले पांच बदमाश पुलिस हिरासत में आ चुके हैं। तीन वारदातों का माल बरामद कर लिया गया है। कुछ बदमाशों की तलाश जारी है। जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी।
जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के भैरवगढ़ रोड स्थित बगलामुखी माता मंदिर में 7 जून 2021 की रात अज्ञात बदमाश ने ताला तोड़कर 15 हजार कीमत का मुकुट चोरी कर लिया था। मंदिर के महाराज योग वीर रामनाथ जी गुरु पीर बृहस्पति नाथ भरतरी गुफा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की थी। साल भर बाद पुलिस को मामले में सफलता मिल गई है। एक बदमाश को हिरासत में लिया गया है जिसने वारदात करना कबूल किया है। फिलहाल पूछताछ जारी है जल्दी मामले का खुलासा किया जाएगा।
मंदिर में हुई चोरी के साथ थाना क्षेत्र के रविसंत धाम मंगल कॉलोनी स्थित गार्डन से चोरी हुए 70 हजार कीमत के चद्दर चोरी करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है वारदात की शिकायत 9 अगस्त 2021 को गोपाल पिता हरि सिंह थाने पहुंचकर दर्ज कराई थी। वही लालबाई फूलबाई गौतम मार्ग पर रहने वाले गोवर्धन पिता जयराम लोधी के मोती नगर स्थित बाड़े का ताला तोड़कर 80 हजार की भैंस चोरी करने वाले भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है । भैंस चोरी की वारदात 8 अगस्त 2021 को हुई थी। इन वारदातों के साथ ही कुछ और बदमाशों की जानकारी पुलिस को मिली है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
भाइयों ने चुराया था मोबाइल, आज न्यायालय में पेश करेगी पुलिस
अतिरिक्त विश्वबैंक कॉलोनी में कृष्णा जेंट्स पार्लर संचालक रामचंद्र पिता अंबाराम चौहान का चोरी हुआ मोबाइल जूना सोमवारिया क्षेत्र के रहने वाले दो भाई लोकेश सिसौदिया और रितेश सिसौदिया से पुलिस ने बरामद कर लिया है। भाइयों ने रैकी कर मोबाइल चोरी को अंजाम दिया था। बेचने की फिराक में पकड़े गए हैं। एएसआई लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि बदमाशों को पकडऩे में आरक्षक निर्मल और शंकर की भूमिका रही है। आज दोनों आरोपी भाइयों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।