माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
जिला अस्पताल में वर्षों से 15 अगस्त पर राष्ट्रीय ध्वज मुख्य भवन की छत पर फहराया जा रहा था। इस बार ध्वजारोहण का कार्यक्रम परिसर में आयोजित किया जाएगा |

अस्पताल प्रशासन ने नए स्थान पर ध्वजारोहण के लिए सिविल सर्जन कार्यालय के समीप नया स्तंभ तैयार कर लिया है। जहां 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व मनाया जाएगा। नए स्थान पर ध्वजारोहण की तैयारी देख अस्पताल परिसर में चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। दबी जुबान कर्मचारियों का कहना था कि वर्षों से राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजरोहण मुख्य भवन की छत पर होता आया है। जिसे अब बदला जा रहा है। वहीं कुछ का कहना था कि नए स्थान पर कार्यक्रम करने से सभी को शामिल होने की जगह मिल सकेगी। अब तक छत पर ध्वज फहराने के दौरान अधिकारी ही पहुंचते थे। कर्मचारियों को नीचे खड़े रहना पड़ता था। 15 अगस्त पर सभी के बीच ध्वज फहराया जाएगा।