Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

चरक भवन की पांचवी मंजिल पर 100 बेडेड कोविड केयर सेन्टर तैयार होगा

कलेक्टर ने वार्डों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक संसाधन 7 दिन में जुटाने के निर्देश दिये उज्जैन। कोरोना पॉजीटिव पेशेंट्स की बढ़ती संख्या में मद्देनजर चरक भवन की पांचवी मंजिल पर 100 बेडेड कोविड केयर सेन्टर, जहां प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन देने की सुविधा होगी, तैयार किया जायेगा। कलेक्टर आशीष सिंह ने आज इस सिलसिले में चरक भवन जाकर पांचवी मंजिल स्थित वार्डों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने तीनों वार्डों में आवश्यक बेड लगाने, ऑक्सीजन की सप्लाय चौबीस घंटे सुनिश्चित करने, आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था करने एवं डॉक्टर एवं स्टाफ की आवश्यकताओें का आंकलन कर इनको पदस्थ करने के निर्देश दिये हैं। सम्पूर्ण व्यवस्था सात दिन में पूरी कर हॉस्पिटल शुरू करने के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल को कहा गया है। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल, जिला पंचायत सीईओ अंकित अस्थाना, सिविल सर्जन डॉ.मरमट, लोक निर्माण विभाग एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

      कलेक्टर ने चरक भवन जाकर पांचवी मंजिल पर कोविड पॉजीटिव पेशेंट के पृथक से प्रवेश का रास्ता निर्धारित करते हुए मातृ एवं शिशु अस्पताल के विभिन्न तलों पर स्थापित चिकित्सालय को इस प्रवेश मार्ग से पृथक करने के लिये कहा है। कोविड पॉजीटिव पेशेंट का प्रवेश क्षीर सागर वाले मार्ग से किया जायेगा एवं इसके लिये दो लिफ्ट आरक्षित करने के निर्देश दिये गये हैं। प्रत्येक फ्लोर को बेरिकेटिंग लगाकर कोविड वार्ड के मार्ग से अलग करने को कहा गया है। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड केयर सेन्टर के लिये दो मेडिसीन के विशेषज्ञ डॉक्टर एवं दो अन्य डॉक्टर, चौबीस घंटे ड्यूटी के लिये नर्सेस, वार्डबाय एवं अन्य सहयोगी कर्मचारियों सहित 40 से अधिक स्टाफ की आवश्यकता होगी।

कलेक्टर ने चरक अस्पताल के निरीक्षण के उपरान्त निजी चिकित्सालय गुरूनानक हॉस्पिटल में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं कोरोना पॉजीटिव मरीजों के उपचार के लिये अस्पताल की क्षमताओं एवं बेड की संख्या के बारे में पूछताछ की। कलेक्टर ने इसके बाद माधव नगर चिकित्सालय में जाकर यहां की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।

%d bloggers like this: