उज्जैन। चिमनगंज थाना पुलिस ने बापू नगर में शालिनी राठौर के मकान का ताला तोड़कर आभूषण चोरी करने के मामले में पड़ोसी नाबालिग को गिरफ्तार किया है। सहायक उप निरीक्षक अशोक गुप्ता ने बताया कि शंका के आधार पर नाबालिक को आरक्षक श्याम बरण और शैलेश योगी ने पकड़ा था। जिसने पूछताछ में चोरी करना कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर 2 मंगलसूत्र, 3 जोड़ चांदी की पायजेब, 3 जोड़ बिछिया और नाक का कांटा बरामद किया है जिसकी कीमत 50 हजार रुपए होना सामने आई है। नाबालिग ने रुपए भी चुराए थे जो उसने मौज मस्ती के दौरान खर्च कर दिए।