नागौर। बड़ायली गांव में बिजली का पोल एक नाबालिग लड़के के ऊपर गिर गया। हादसे में उसका सर फट गया। आस-पास खड़े अन्य ग्रामीणों ने तुरंत उसे संभाला। निजी वाहन की सहायता से रियांबड़ी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रियांबड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां आज पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। फिलहाल परिजनों ने पुलिस में किसी तरह की रिपोर्ट नहीं दी है।
बड़ायली में बिजली के पोल खड़ा करने का काम चल रहा था। इस दौरान बिजली के पोल को रस्सी से बांधकर ट्रैक्टर से खींचकर खड़ा किया जा रहा था। वहां बड़ायली निवासी गणपतराम का बेटा सेठी (16) भी पोल खड़ा कराने में सहायता कर रहा था। अचानक रस्सी टूट गई। बिजली का भारी भरकम पोल सेठी पर आकर गिर गया। अचानक हुए इस दर्दनाक हादसे में उसका सिर फट गया। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते सेठी मजदूरी कर पिता की मदद करता था। अब घर के लाडले के चले जाने से घर में कोहराम मचा हुआ है। मां-बाप की आंखो में आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे है।