
भागे बाइक चालक की तलाश जारी
माटी की महिमा न्यूज/उज्जैन। बेटे की बाइक पर सवार मां दो बेटियों के साथ खेत जाने के लिए आज सुबह घर से निकली थी। रास्ते में तेज रफ्तार से आए बाइक चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में मां और दोनों बेटियां घायल हुई है।
ग्राम शकरवासा में रहने वाली सुगन भाई पति जयराम एरवाल 45 वर्ष अपनी दो बेटी मुन्नी और दुर्गा के साथ बेटे की बाइक पर सवार होकर मानपुरा स्थित खेत जाने के लिए घर से निकली थी। जागृति ढाबे के सामने तेज रफ्तार में आए बाइक चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। बाइक चला रहे बेटे का संतुलन बिगड़ गया और पीछे बैठी मां सहित दोनों बहने गिरकर घायल हो गई। दुर्घटना के बाद बेटा मां और बहनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। जहां मां सुगन बाई के सिर में गंभीर चोट आना डॉक्टरों ने बताया है। दुर्गा के हाथ में फैक्चर हुआ है। ड्यूटी कंपाउंडर द्वारा मामले की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दी गई है। टक्कर मारने वाला बाइक चालक मौके से भाग निकला था। पुलिस घायलों के बयान दर्ज कर भागे बाइक चालक की तलाश शुरू करेगी।