
शिलांग। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने गृह विभाग से मेघालय में स्थिति को सामान्य बनाने के लिए केंद्र सरकार से केंद्रीय बलों की पांच कंपनियां भेजने की मांग की है। राजधानी शिलांग में कानून व्यवस्था की स्थिति तेजी से खराब हो रही है। हालात को देखते हुए कर्फ्यू की समय सीमा बढ़ा दी गई है। पूर्वी खासी हिल्स जिला मुख्यालय शिलांग और आसपास के इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया। इस बीच कुछ शरारती तत्वों ने शिलांग-चेरापुंजी रोड के तीन माइल इलाके में राज्य के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा के निजी आवास पर पेट्रोल बम फेंका गया था। इससे मुख्यमंत्री की एक निजी कार क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इसके अलावा मुख्यमंत्री भी उस समय अपने ही घर में नहीं थे।
इस घटना के कुछ ही देर बाद शरारती तत्वों के एक अन्य समूह ने कर्फ्यू ग्रस्त राजधानी शिलांग के मौलाई इलाके में सीआरपीएफ गश्ती दल के वाहन पर हमला किया। कुछ हमलावरों ने सीआरपीएफ जवानों के वाहनों पर पथराव भी किया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सीआरपीएफ के जवान वाहन से उतरकर लाठीचार्ज किया। सीआरपीएफ की कार्रवाई के बाद उपद्रवी गिरोह फरार हो गये। राज्य पुलिस मुख्यालय के अनुसार पुलिस और सीआरपीएफ को बीती रात मौलाई के अन्य एक इलाके में उत्पात मचा रहे उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज और फिर हवाई फायरिंग करनी पड़ी। उपद्रवी तत्व इलाके में तोडफ़ोड़ करने में जुटे हुए थे।