
दीवार तोड़कर दिया था अंजाम, पुलिस ने पकड़ा
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
रेलवे ठेकेदार के गोदाम में हुई चोरी को नशा करने वाले बदमाशों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने चार को विरासत में लिया है। शाम तक मामले का खुलासा किया जाए।
देवास गेट थाने के सहायक उप निरीक्षक जेपी शर्मा ने बताया कि 14-15 अगस्त की रात फ्रीगंज के समीप बनी विनोदालय में रेलवे ठेकेदार नीरज गोयल के गोदाम की पिछली दीवार तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने तार के बंडल,पाइप, मोटर सहित कई उपकरण चोरी कर लिए थे। मामले की शिकायत मिलने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू की गई थी। चोरी गए उपकरणों की कीमत एक से डेढ़ लाख रुपए होना बताई गई थी। मामले में नशा करने वाले 4 बदमाशों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जिनसे चोरी का सुराग मिल चुका है माल बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। बदमाशों ने इंदौर टैकटाइल मिल परिसर में बने पशुपतिनाथ मंदिर के रास्ते गोदाम की दीवार तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था।
घर में वारदात करने वाले पकड़ाए
नीलगंगा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों घर में वारदात करने वाले बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिन से चोरी के आभूषण बरामद किए गए हैं। क्षेत्र में हुई अन्य चोरी के मामले में पूछताछ की जा रही है। हिरासत में आए कुछ बदमाशों का अपराधिक रिकॉर्ड होना भी सामने आया है। वहीं पुलिस ने 30 नंबर बीड़ी के मामले में भी सफलता प्राप्त की है। जल्द ही पूछताछ पूरी होते ही दोनों मामलों का खुलासा कर दिया जाएगा।