चंडीगढ़। पंंजाब में दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस ने इन खालिस्तान आतकियों को हथियारों और गोली-विस्फोटक के साथ पकड़ा है। उनको राजपुरा के पास राजपुरा-सरहिंद रोड पर पकड़ा गया। आतंकियों की पंजाब में बड़ी साजिश की साजिश थी।
पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने पंजाब में आतंकियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चला रखा है। इसी दौरान इन आतंकियों को पकड़ा गया। ये दोनों आतंकी हरजीत सिंह उर्फ राजू और शमशेर सिंह उर्फ शेरा तरनतारन जिले के मियानपुर गांव के रहनेवाले हैं।
डीजीपी ने बताया कि उनके पास से एक 9 एमएम पिस्टल, चार .32 कैलिबर पिस्टल और एक .32 रिवाल्वर, आठ कारतूस व विस्फोट कई मोबाइल फोन और एक इंटरनेट डोंगल जब्त किया गया। उनको राजपुरा में होटल जशन के पास चेकपोस्ट पर पकड़ा गया।