Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

2 इंच की बारिश से सड़कें बन गई थी तालाब

बंगाल की खाड़ी से उठा था सिस्टम, 40 इंच पहुंचा बारिश का आंकड़ा
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन

बीती शाम झमाझम बारिश से सड़कें तालाब बन गई थी। कई मार्गो पर आवागमन पानी भरने की वजह से थम गया था। 2 इंच बारिश के साथ औसतन बारिश का आंकड़ा 40 इंच पहुंच चुका है।
शहर में पिछले 3 दिनों से शाम के समय झमाझम बारिश हो रही है। सोमवार को भी तेज बारिश शुरू हुई और डेढ़ घंटे तक एक रफ्तार के साथ पानी बरसता रहा। जिसके चलते शहर की सड़कें जलमग्न होकर तालाब के रूप में दिखाई देने लगी। गधा पुलिया, हनुमान नाका चौराहा पर बच्चे अठखेलियां करते नजर आए। लाल मस्जिद चौराहा, ढाबा रोड, तोपखाना, तीन बत्ती चौराहा और फ्रीगंज क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा पानी से भरा हुआ नजर आ रहा था। तेज बारिश के बाद आवागमन की रफ्तार थम चुकी थी। जीवाजीराव वेधशाला अधीक्षक राजेंद्र गुप्त के अनुसार बंगाल की खाड़ी से उठा सिस्टम सक्रिय होने की वजह से बारिश हुई है। शाम को ही बारिश के बाद 2 इंच का आंकड़ा दर्ज किया गया है। 1 जून से अब तक औसतन बारिश 40 इंच हो चुकी है। 30 सितंबर तक वर्षा काल का समय शेष है। इस बीच मानसून की बारिश रुक-रुक कर होती रहेगी। अक्टूबर माह में अगर बारिश होती है तो उसे मानसून की बारिश नहीं माना जाएगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सागर और कुंड हुए लबालब

बीती शाम हुई झमाझम बारिश के बाद शिप्रा का जलस्तर बढ़ गया था। वही पुरुषोत्तम सागर, रूद्र सागर, क्षीर सागर कुंड, इंदौर टैक्सटाइल मिल परिसर में बना कुंड लबालब हो चुका था। शहर के साहेब खेड़ी, उंडासा तालाब भी लबालब दिखाई दे रहे हैं। जून जुलाई माह में सूखे के आसार और जल संकट का खतरा नजर आ रहा था जो अगस्त सितंबर माह की बारिश के बाद पूरी तरह से दूर हो चुका है। गंभीर डेम में वर्ष भर का पानी एकत्रित है।

%d bloggers like this: