
अजमेर। पुष्कर घाटी में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया। गनीमत रहा कि ट्रक पहाड़ी की तरफ पलटा, खाई की तरफ नहीं। ऐसे में बड़ा हादसा टल गया। एक कार को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक ने संतुलन खो दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और एहतिहात के लिए पुष्कर घाटी में यातायात बंद कर मार्ग को डायवर्ट कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, अजमेर की तरफ से पुष्कर की तरफ एक ट्रक गैस सिलेंडर भरकर रात 11 बजे जा रहा था। इसी दौरान पुष्कर तरफ से घाटी में सांझी छत से थोड़ा आगे मोड़ पर एक को बचाने के चक्कर में ट्रक पलट गया। ट्रक पहाड़ी की तरफ पलटा और ऐसे बड़ा हादसा टल गया। ट्रक अगर खाई की तरफ गिरता तो हादसा होना तय था। इसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से यातायात रोक दिया और पुष्कर में बुढा पुष्कर की तरफ से वाहनों को अजमेर भेजा गया और अजमेर में रीजनल कॉलेज के पास से वाहनों को रोककर यातायात डायवर्ट किया गया। बाद में क्रेन की मदद से ट्रक को हटाकर सिलेंडर को सुरक्षित पहुंचाया। इसके बाद यातायात सुचारू हो पाया।