
असंगठित कामगार संगठन कांग्रेस के नेता मोदी पर बरसे
उज्जैन। देश में कोरोना की भयावह बीमारी के कारण दो बार लॉकडाउन का सामना देश के लोगों ने किया है और इस कोरोना काल में सबसे ज्यादा अगर बर्बादी हुई है तो वह वर्ग है असंगठित मजदूर, जिन का घर, रोजी-रोटी सब तबाह हो गया है। केन्द्र की सरकार अभी तक ठीक से उनका पुनर्वास नहीं कर पाई है।
यह बातें पत्रकार वार्ता में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंदसिंह ने कही। आपने कहा कि आज देश में ठेकेदारी प्रथा जगह-जगह लागू हो गई है और मजदूरों को ठेके पर रखकर उन्हें कम से कम मजदूरी दी जा रही है और उन्हें कलेक्टर दर पर भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। आज मजदूर कम से कम मजदूरी पर काम करने को तैयार हैं। लॉकडाउन में सबसे ज्यादा नुकसान इसी वर्ग को हुआ है। संगठन मोदी सरकार से मांग करता है कि इस वर्ग को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं और पैकेज दें जिससे उनका पुनर्वास हो सके। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष बिसेन, महासचिव रवि यादव, अजय राठौर, देवव्रत यादव, अंजू जाटवा भी मौजूद थे।