
उज्जैन। आज सुबह देश के अलग-अलग राज्यों से आए 14 सांसदों ने बाबा महाकाल के दर्शन किए हैं। सभी सांसद शहर में भ्रमण कर प्रधानमंत्री की योजनाओं के संबंध में जानकारी लेंगे।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री की योजना खाद्य उपभोक्ता और सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है या नहीं इस बात की जानकारी सांसदों द्वारा ली जाएगी। जिसकी रिपोर्ट वह प्रधानमंत्री को देंगे। सभी सांसद दिनभर शहर में घुमकर इस संबंध में पात्र हितग्राहियों से चर्चा करेंगे और शासकीय उचित मूल्यों की दुकानों पर पहुंचकर जानकारी भी लेंगे।