
माटी की महिमा न्यूज/उज्जैन। चोर दिन-रात सूना मकान पाकर ताले तोड़ रहे है। सोमवार को दिनदहाड़े विवेकानंद कालोनी में ताला तोड़ दिया गया। जांसापुरा में भी मकान का ताला तोड़कर चोरी की बड़ी वारदात होना सामने आया है।
नीलगंगा थाना क्षेत्र की पॉश कालोनी विवेकानंद कालोनी में शाम 7 बजे राजेश जोशी के मकान में चोरी होना सामने आया है। पुलिस दिनदहाडे हुई चोरी की जांच करने मौके पर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि राजेश जोशी एफडीएफसी बैंक में होम फायनेंस डिपार्टमेंट में काम करता है। दिन में वह ऑफिस गया हुआ था। दोपहर 2 बजे उसकी बेटी मकान पार ताला लगाकर बाजार चली गई थी। पत्नी रक्षाबंधन का पर्व मनाने के लिये मायके गई हुई है। शाम को राजेश घर लौटा तो ताला टूटा हुआ था। वारदात स्थल के पास सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ, लेकिन कई दिनों से बंद है। जिसके चलते चोरों का सुराग नहीं लगा पाया है। चोरों ने 40 हजार रुपये नगद और सोने-चांदी के आभूषण चोरी किये है। पुलिस ने जांच के बाद मामले में राजेश की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। दूसरी वारदात जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के जांसापुरा क्षेत्र की बड़ी मस्जिद के समीप रहने वाले अब्दुल कादर पिता अब्दुल रहीम के मकान में होना सामने आई है। चोरों ने ताले तोड़कर सोने के आभूषण के साथ चांदी के जेवरात और कुछ नगद रुपये चोरी किए हैं। जीवाजीगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। गौरतलब है कि जीवाजीगंज क्षेत्र के ही भेरूनाला में भी सोमवार-मंगलवार रात सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया था।