Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

मंगलनाथ पुल पर लटकी कार


माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। मंगलनाथ पुल पर अचानक रफ्तार से दौड़ती कार अनियंत्रित होकर लटक गई। भैरवगढ़ की ओर से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर मंगलनाथ पुल से नीचे लटक गई। कार का एक पहिया पूरी तरह से नीचे लटक गया था और कार नीचे गिरने से बच गई। उसके पहले ही परिवार सुरक्षित उतर गया था। कार मंडीदीप निवासी निलेश मालवीय के नाम पर रजिस्टर्ड है। जानकारी मिलने पर भैरवगढ़ थाना पुलिस ने क्रेन की सहायता से कार को निकलवाया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
%d bloggers like this: