
पाइप फेक्ट्री चौराहा से शुरुआत के लिए पहुंचा अमला
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
स्मार्ट सिटी योजना में बढ़ते शहर के कदम को लेकर प्रशासनिक अमला लगातार क्रियाशील है। शहर के 11 चौराहों को योजना में शामिल किया गया है जिसको लेकर आज सुबह स्मार्ट सिटी योजना के अधिकारी और यातायात विभाग की टीम पाइप फेक्ट्री चौराहा पहुंची थी।
शहर में पिछले कुछ सालों से लगातार स्मार्ट सिटी योजना का काम प्रगति पर है। शहर के सौंदर्यीकरण के साथ ही सिवरेज लाइन डालने और व्यवस्थाओं में सुधार के प्रयास किये जा रहे हैं। शहर की बढ़ती जनसंख्या और नई कॉलोनियों के निर्माण को भी योजना में शामिल किया गया है। स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत अब शहर के 11 चौराहों का कायाकल्प करने की शुरुआत की गई है। जिसको लेकर आज स्मार्ट सिटी योजना के सिटी एक्जीक्यूटिव इंजीनियर फरीद कुरैशी के साथ यातायात डीएसपी सुरेन्द्रपालसिंह और सूबेदार एलपी सिंह पाइप फैक्ट्री चौराहा पहुंचे थे। चौराहा से इंदौर रोड और मक्सी रोड जुड़ा हुआ है। जहां उन्होंने सुचारू यातायात व्यवस्था को स्मार्ट सिटी योजना के तहत कैसे संचालित किया जाए इसका प्लान देखा और डिवाइडरों को किस तरह से बनाया जाए इसकी योजना तैयार की। स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत शहर के ट्राफिक सिग्नल की व्यवस्थाओं में पहले से ही प्रयास किये जा रहे हैं। हर चौराहों पर सिग्नलों को स्मार्ट सिटी योजना के कैमरों से लेस किया गया है। अब चौराहों पर सुधार की तैयारियां शुरू की गई हैं। डीएसपी राठौर ने बताया कि चौराहों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए योजना के अंतर्गत काम किया जा रहा है। 11 चौराहों को यातायात व्यवस्था के चलते चिन्हित किया गया है। जहां वाहनों के आवागमन का दबाव काफी ज्यादा रहता है। इन चौराहों पर पूर्व में दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं जिसको लेकर इस तरह की योजना बनाई जा रही है कि दुर्घटनाएं न हों। वहीं चौराहों पर यातायात भी व्यवस्थित तरीके से चलता रहे। इस मामले में स्मार्ट सिटी के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर कुरैशी का कहना था कि उन्होंने प्लान तैयार कर लिया है जिसे यातायात पुलिस के साथ मिलकर अब पूरा किए जाने की शुरुआत की गई है। आज पाइप फेक्ट्री चौराहा पर योजना को मूर्त रूप देने के लिए पहुंचे थे। आगामी कुछ दिनों में चिन्हित किए गए 11 चौराहों का भी प्लान यातायात विभाग के साथ साझा कर लिया जाएगा। उसके बाद सभी चौराहों पर काम पूरा किया जाएगा।