इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के जाते ही शहर में लूटपाट शुरू हो गई। बायपास पर ट्रक चालक प्रदीपसिंह कुशवाह को पांच बाइक सवारों ने चाकू मारकर लूट लिया। सीएम ने अपराधियों पर सख्ती के निर्देश दिए थे, लेकिन दिनभर ड्यूटी के कारण थके अफसर घर जाकर सो गए।
तेजाजी नगर थाना पुलिस के मुताबिक घटना रात करीब पौने दो बजे नायता मुंडला में हुई है। इदरिस नगर(मूसाखेड़ी) निवासी प्रदीप कुशवाह बायपास पर बनी अग्रवाल पार्किंग में ट्रक खड़ा कर घर आ रहा था। बायपास पर पांच बाइक पर करीब 10 बदमाश आए और प्रदीप को घेर लिया। बदमाशों ने उससे मोबाइल और करीब नौ हजार रुपये छीन लिए। साथी अनिल के मुताबिक बदमाशों ने उसकी जांघ और पीठ पर चाकू मारे हैं। गंभीर अवस्था में प्रदीप पार्किंग में पहुंचा और लोगों से मदद मांगी। एक राहगीर ने डॉयल-100 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी और 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचा। देर रात पुलिस भी बयान लेने पहुंच गई।