पुलिस कर रही ऑटो चालक की तलाश
उज्जैन। मंगलवार दोपहर सड़क दुर्घटना में घायल वृद्धा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर आज सुबह पोस्टमार्टम कराया है।
नीलगंगा थाने के एसआई प्रवीण पाठक ने बताया कि मंगलवार दोपहर सिंधी कॉलोनी चौराहा पर पैदल जा रही 70 वर्षीय सोरम बाई पति तेजू लाल निवासी हासामपुरा को ऑटो चालक ने टक्कर मार दी थी। सोरम बाई गंभीर रूप से घायल हुई थी जिसे लोगों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी लगने पर परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए थे लेकिन देर रात सोरम बाई की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार वह वृद्धा पेंशन लेने के लिए घर से निकली थी। एसआई पाठक के अनुसार मामले में ऑटो चालक की तलाश शुरू की गई है।