माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
नगर निगम की कपिला गौशाला में गायों की मौत होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। मंगलवार को भी चार गायों की मौत हुई है। जबकि हिंदूवादी संगठनों ने 10 गायों की मौत होना बताया है।
रत्नाखेड़ी में नगर निगम द्वारा गौशाला बनाई गई है। जहां शहर में विचरण करने वाली गायों को पकड़कर रखा जाता है। गौशाला में गायों की देखरेख का अभाव होने के साथ उनके चारे और भोजन की व्यवस्था नहीं होने पर गायों की मौत का सिलसिला बना हुआ है। मंगलवार को भूख से तड़प कर चार गायों की मौत होना सामने आया है। मामले में उपायुक्त संजेश गुप्ता ने बताया कि उन्हें चार गायों की मौत होने की जानकारी मिली है। गौशाला में 559 गाय हैं वहां हो रही अव्यवस्था के संबंध में पता कर व्यवस्थाओं को ठीक कराने का प्रयास किया जाएगा। कपिला गौशाला में हो रही गायों की मौत को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं में भी आक्रोश दिखाई दे रहा है। पूर्व में भी संगठन के कार्यकर्ताओं ने कपिला गौशाला पहुंचकर गायों की मौत को लेकर व्यवस्थाओं में सुधार के लिए नगर निगम प्रशासन से मांग की थी।