पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक किसान की किस्मत रातों-रात चमक गई। जरुआपुर एक किसान को खुदाई में 6.47 कैरेट का हीरा मिला। इसकी अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपए है। हीरा मिलने पर किसान ने भगवान शंकर का धन्यवाद दिया। किसान का नाम प्रकाश मजूमदार है। उसने बताया कि हम 5 पार्टनर हैं। 2 साल से खदान लेकर खुदाई कर रहे हैं। जब हीरा मिला तो उसे लेकर हीरा कार्यालय पहुंचे। इस हीरे की नीलामी में जो भी रुपए मिलेंगे, उसे सभी आपस में बांटेंगे। इन रुपयों से अपने परिवार का भविष्य बनाएंगे। प्रभारी हीरा अधिकारी नूतन जैन के मुताबिक, प्रकाश को मिला हीरा उत्तम किस्म का है। इसकी कीमत शासकीय दर से निर्धारित की जाएगी और इसे नीलामी में रखा जाएगा।