उज्जैन। किराना दुकान पर खरीदारी करने के बाद युवक ने ऑनलाइन पेमेंट ट्रांजैक्शन का झांसा देकर दुकानदार के साथ 9 हजार से अधिक की धोखाधड़ी कर दी। दुकानदार ने मामलेे की शिकायत नानाखेड़ा थाने पहुंच कर आवेदन देकर की है।
ऋषि नगर निवासी मुकेश मिश्रा गौरव किराना दुकान का संचालन जवाहर नगर में करता है। उसकी दुकान पर एक युवक पहुंचा और किराना सामान लेने के बाद पेटीएम से नौ हजार 700 रुपए का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करनेे की बात कही। मुकेश ने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए कहा। युवक ने अपने मोबाइल से पैसों का ट्रांजैक्शन किया और राशि ट्रांसफर होने का मैसेज दिखा कर चला गया। दुकानदार मुकेश के पास ट्रांजैक्शन की गई राशि नहीं पहुंची। जिसके बाद उसने युवक की शिकायत नानाखेड़ा थाने पहुंचकर दर्ज कराई है। मुकेश का कहना था कि युवक ने राशि ट्रांजैक्शन करनेे में धोखाधड़ी की है। उसने अपने ही दूसरे नंबर पर राशि ट्रांसफर करने का मैसेज दिखाया था जिसे वह समझ नहीं पाया था। जब उसके पास राशि नहीं पहुंची तो धोखाधड़ी का पता चला। गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले निरंकार मोबाइल शॉप पर पहुंचेे तीन युवकों ने अभी इसी तरह राशि ट्रांजैक्शन करने के नाम पर धोखाधड़ी की थी जिन्हें रंगे हाथ पकड़ कर नीलगंगा थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया था। शातिर बदमाशों ने धोखाधड़ी का नया तरीका अपना लिया है।