माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। चैकिंग के दौरान एक बार फिर पुलिस ने बुलेट जब्त की है। जिसके सायलेंसर से पटाखे की आवाज निकल रही थी। चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की गई है।
बताया जा रहा है कि कोठी रोड पर यातायात पुलिस चैकिंग अभियान में लगी थी, उसी दौरान बिना नम्बर की बुलेट दौड़ा रहे युवक को रोका गया। बुलेट में लगे सायलेंसर को चैक करने पर उसमें से पटाखे जैसी आवाज सुनाई दी। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। चालक प्रेम घावरी के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। गौरतलब हो कि पूर्व में माधवनगर थाने पर पदस्थ रहे टीआई दिनेश प्रजापत ने ऐसे बुलेट चालकों के खिलाफ अभियान शुरु कर 5 बुलेट जब्त की थी। जिसके सायलेंसर से पटाखों की आवाज निकलती थी। उस दौरान सामने आया था कि चालक बुलेट का सायलेंसर माडिफाय कराकर लगवाते है। जिसमें से गोली चलने के साथ पटाखों की आवाज आती है। भीड़ में अचानक रेस तेज कर छोडऩे पर आवाज निकलती है, जिसे सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ जाते है। टीआई ने जब्त की गई बुलेट के चालको पर 5-5 हजार का जुर्माना किया था।