
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
पंवासा में युवक पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाश ने लक्ष्मी नगर में चेन लूटने की वारदात को भी अंजाम दिया था। बदमाश एक डेरी पर हफ्ता मांगने भी पहुंचा था। बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
पंवासा मैं गुरुवार शुक्रवार रात लक्ष्मी नगर में रहने वाले कुख्यात बदमाश खुशवंत उर्फ डब्बू भदोरिया ने कालू ठाकुर निवासी बहादुरगंज पर जानलेवा हमला कर दिया था। गंभीर रूप से कालू का डॉक्टरों ने 45 टांके लगाकर उपचार किया था। बदमाश पंवासा में जब चाकूबाजी कर रहा था उस दौरान उसे माधव नगर थाना पुलिस तलाश कर रही थी। बदमाश ने लक्ष्मी नगर स्थित अमृत डेरी पर काम करने वाले लाल बहादुर चौधरी से चाकू की नोक पर हफ्ता वसूली और मारपीट की थी। वही बदमाश ने लक्ष्मी नगर और सेठी नगर के बीच महिला आरक्षक के मामा ब्रज गोपाल यादव से चाकू की नोक पर 20 हजार कीमत की चेन लूटने की वारदात को भी अंजाम दे दिया था। बदमाश ने एक और वारदात का प्रयास किया था लेकिन सफल नहीं हो पाया था। पंवासा मैं हुई चाकूबाजी के बाद पुलिस ने घायल कालू ठाकुर की शिकायत पर प्राणघातक हमले का मामला दर्ज कर बदमाश की तलाश की थी और देर रात उसे मल्टी से ही पकड़ लिया था। शुक्रवार को मामले की जानकारी माधव नगर थाना पुलिस को लगी तो वह बदमाश को पवासा थाने से माधव नगर लेकर आई है।
जिससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि बदमाश काफी कुख्यात है जिसके खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पूर्व में उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जा चुकी है। जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी। फिलहाल बदमाश द्वारा मचाए गए उत्पाद के बाद माधव नगर थाना पुलिस ने चैन स्नैचिंग और हफ्ता वसूली का प्रकरण दर्ज किया है। पवासा पुलिस प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज कर चुकी थी।