माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
लोकायुक्त टीम ने मंगलवार को बडऩगर प्रभारी सीएमओ के खिलाफ अनुपातहीन संपत्ति की जांच करते हुए उसके तीन ठिकानों पर छापा मारा था। सीएमओ की करोड़ों की काली कमाई का राज सामने आने के बाद विकास एवं नगरीय प्रशासन आयोग ने उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।
बडऩगर सीएमओ के साथ दो अन्य प्रभारी को भी निलंबित किया गया है जिनके खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई हो चुकी थी। गौरतलब हो कि मंगलवार को लोकायुक्त की 3 टीमों ने बडऩगर के प्रभारी सीएमओ कुलदीप किंशूक के बडऩगर, माकड़ोन और उज्जैन के ठिकानों पर छापा मारकर उसकी अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा किया था। 16 वर्ष की नौकरी में 30 लाख का वेतन पाने वाले कुलदीप के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद देर शाम को उसकी 5 करोड़ के लगभग काली कमाई सामने आई थी जिसके चलते विकास एवं नगरीय प्रशासन आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव ने तत्काल आदेश जारी कर कुलदीप पर निलंबन की कार्रवाई की है। बडऩगर प्रभारी सीएमएचओ के साथ ही महिदपुर नगर पालिका परिषद के प्रभारी मुख्य अधिकारी प्रदीप शास्त्री और शाजापुर जिले की पोलायकला नगर परिषद के प्रभारी विरेंद्र मेहता को भी निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ भी लोकायुक्त द्वारा कार्यवाही की जा चुकी है।