माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
आज सुबह बाइक सवार पिता-पुत्र को मैजिक चालक ने टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। दुर्घटना चरक भवन के सामने हुई है। कमल कॉलोनी में रहने वाला सुरेश अपने 13 वर्षीय पुत्र दीपेश के साथ बाइक पर सवार होकर गैस की टंकी लेने जा रहा था। चरक भवन के सामने तेज रफ्तार से आई मैजिक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हुए। जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मैजिक चालक मौके से भाग निकला था जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की जाएगी।
