उज्जैन। ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी हो रहे मवेशियों का मामला अब शहर में भी पहुंच गया है। नागझिरी थाना क्षेत्र के राजीव गांधी नगर में रहने वाले ईश्वर पिता चैनाजी की शिकायत पर पुलिस ने घर के सामने से चार बकरियां चोरी होने का मामला अज्ञात बदमाशें के खिलाफ दर्ज किया है। अब तक ग्रामीण क्षेत्र से ही मवेशी चोरी होने की जानकारी सामने आ रही थी। दो दिन पहले नरवर थाना क्षेत्र में भी मवेशी चोरी किए गए थे।