रुमाल में बंधवाए सोने के आभूषण खोलने पर मिले गायब
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
खाना खाने के लिए मंगलवार दोपहर घर लौट रहे रेस्टोरेंट्स संचालक को दो लोगों ने सीबीआई अधिकारी बनकर रोका और हत्या होने का हवाला देकर सोने के आभूषण और पैसे रुमाल में बंधवा लिए। रेस्टोरेंट संचालक ने कुछ देर बाद रुमाल खोला तो पैसे मिल गए आभूषण गायब थे। पूरा घटनाक्रम उसके घर के बाहर ही हुआ। पुलिस कैमरो के फुटेज खंगाल रही है।
फ्रीगंज में लक्ष्मी विलास रेस्टोरेंट्स संचालित करने वाले संतोष कुमार पिता बीरूमल सुखवानी 60 वर्ष निवासी संतराम सिंधी कॉलोनी मंगलवार दोपहर रेस्टोरेंट से घर खाना खाने के लिए लौट रहे थे। घर से कुछ ही दूरी पर उन्हें बाइक पर आए दो लोगों ने रोका और सीबीआई अधिकारी होना बताकर कहा कि फ्रीगंज में हत्या हो गई है और आप आभूषण पहनकर घूम रहे हैं। रेस्टोरेंट्स संचालक उनकी बातों को समझ पाते दोनों ने एक रुमाल निकाला और उसमें उनके हाथ का ब्रेसलेट, अंगूठी और गले की दो सोने की चैन उतारकर रुमाल में रखने के लिए कहा। संतोष कुमार ने आभूषण रुमाल में रखने के साथ ही जेब के पैसे भी रुमाल में रख दिए। दोनों ने रुमाल बांधा और संतोष कुमार को वापस देकर चले गए। रेस्टोरेंट्स संचालक ने अपनी गाड़ी खड़ी करने के बाद घर में जाकर रुमाल खोला तो उसमें 9 हजार 500 रुपए रखे हुए थे। लेकिन सोने के आभूषण गायब थे। वह कुछ देर के लिए अपने होशो हवास खो बैठे। परिवार को जानकारी दी गई और मामले की शिकायत नीलगंगा थाने पहुंचकर दर्ज कराई गई।
तीनबत्ती चौराहा पर रोका था
संतोष कुमार ने पुलिस को बताया कि सीबीआई अधिकारी बनकर आए दोनों व्यक्ति ने उन्हें तीन बत्ती चौराहा पर भी आवाज लगाई थी। लेकिन उनके चेहरे पर मास्क लगा होने की वजह से कुछ समझ नहीं पाए और घर के लिए अपनी गाड़ी मोड़ ली। घर से कुछ दूरी पर दोनों ने उन्हें रोका और कहा कि तुम्हें आवाज लगाकर रोका था तुम क्यों नहीं रुके। तुम नहीं जानते कि शहर में किस तरह की वारदातें हो रही है।
नौकर देखता ही रह गया
बताया गया है कि रेस्टोरेंट्स संचालक के साथ घर के बाहर जब वारदात हो रही थी उनका नौकर घर पहुंचा था। लेकिन सूट बूट पहने दो लोगों से मालिक की बात होती देख कर उसे किसी प्रकार का शक नहीं हुआ और वह घर में चला गया। जब मालिक ने घटनाक्रम बताया तब नौकर को वारदात का पता चला।
तीनबत्ती चौराहा पर मिले फुटेज
नीलगंगा थाने के एसआई जयंत डामोर ने बताया कि घटनाक्रम सामने आने के बाद पुलिस धोखाधड़ी की वारदात कर फरार हुए दोनों बदमाशों की तलाश में फुटेज खंगालने पहुंची थी। घटनास्थल के आसपास कैमरे नहीं मिले। तीनबत्ती चौराहा पर लगे कैमरे के फुटेज देखने पर दोनों बदमाश दिखाई दिए हैं। उनकी बाइक भी बिना नंबर की होना सामने आई है। फिलहाल बदमाशों के भागने का सुराग भी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से तलाशा जा रहा है।