
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान सुबह 10.40 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन व पूजन किया तथा श्री महाकालेश्वर भगवान की आरती में सम्मिलित हुए। पूजन-अभिषेक श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पं. संजय शर्मा एवं पं. प्रमोद शर्मा द्वारा सपन्न करवाया गया। इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा महामहिम का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेट किया। इस दौरान मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, कलेक्टर आशीष सिंह, आईजी योगेश देशमुख, एसपी सत्येन्द्र शुक्ल एवं मंदिर प्रबंध समिति की सहायक प्रशासक पूर्णिमा सिंगी, मूलचंद जूनवाल, प्रतीक द्विवेदी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। राज्यपाल श्री पटेल ने विक्रम विश्वविद्यालय पहुंचकर मध्यप्रदेश में नवीन रोजगार उन्मुख कोर्सेस की शुरुआत भी की। यहां उनका स्वागत विक्रम विवि के कुलपति प्रो. अखिलेश पाण्डेय ने किया। उसके बाद राज्यपाल हेलीपेड पहुंचकर भोपाल के लिए रवाना हो गए।