
सूरत। गुजरात की महुवा तहसील के कुमकोतर गांव में स्थित जोरावरपीर की दरगाह के पास नदी में डूबने से एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौत हो गई, वहीं अन्य तीन का तलाश जारी है। हादसा उस समय हुआ, जब परिवार के ये सभी सदस्य दरगाह के सामने अंबिका नदी में नहा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार सूरत शहर के लिंबायत इलाके में रहने वाली सलीमशा फकीर (36) अपनी मां, पत्नी, छोटे भाई और अन्य दो सदस्यों के साथ कुमकोतर गांव में स्थित जोरावरपीर की दरगाह पर आए थे। दरगाह के दर्शन के बाद पांच सदस्य नदी में नहाने लगे और इसी दौरान गहराई में चले जाने से डूब गए। चीख-पुकार सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे और सभी की तलाश शुरू की। स्थानीय तैराकों ने कुछ देर बाद दो महिलाओं के शव बाहर निकाले। ये सलीमभाई की मां और पत्नी के शव थे। वहीं, सलीम, उनके छोटे भाई और अन्य एक सदस्य की तलाश जारी है। एक ही परिवार के साथ हुए इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में मातम पसर गया है।