माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
गणेश टेकरी के गोदाम से मिली एसिड से भरी 68 केन मंगवाने वाला मंगलवार को गिरफ्त में आ गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर रासुका के तहत जेल भेज दिया है। चिमनगंज थाने के एसआई रविन्द्र कटारे ने बताया कि विगत दिनों गणेश टेकरी क्षेत्र के गोदाम से 68 केन एसिड़ से भरी बरामद की गई थी। मामले में नाजिम पिता सत्तार निवासी यादव कालोनी का नाम सामने आया था। गोदाम उसने किराये से लिया था। जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरु की गई थी। गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस द्वारा उस पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था वही आरोपी नाजिम के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई थी। एक सप्ताह बाद मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। दोपहर बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। एसआई कटारे ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने एसिड देवास की फैक्ट्री से लाने की जानकारी दी है। नाजिम का कहना था कि उसका दूध का कारोबार है। दूध का फैट निकालने के लिये उसेे एसिड़ की जरुरत होती है, जिसके चलते मंगवाया था। वह दूध वालों को भी एसिड देता है। उल्लेखनीय है कि विगत कुछ माह पूर्व नर्स की हत्या में आरोपी बने मुकेश शर्मा को भी नाजिम ने ही एसिड बेचा था।