रुपए नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी
भाई के साथ पुलिस हिरासत में युवती, साथियों की तलाश जारी
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
आभूषण व्यवसाई को जाल में फंसाकर युवती ने घर बुला लिया और भाई के साथ मिलकर का गलत वीडियो डरा धमकाकर बनाया। तीन साथियों की मदद से 2 लाख की मांग की जाने लगी। रुपए नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज करते हुए देर रात युवती और भाई को हिरासत में ले लिया है।
नीलगंगा टीआई तरुण कुरील ने बताया कि हरिओम कॉलोनी मंछामन कालोनी के समीप रहने वाली बाथम परिवार की युवती ने लखेरवाड़ी के आभूषण व्यवसाई अमित पितााा संतोष कुमार के पास जून माह में आभूषण गिरवी रखे थे। व्यवसाई से जान पहचान बढ़ानेेे के बाद गिरवी आभूषण वापस ले लिए थे। उसके बाद भी युवती का दुकान पर आना जाना जारी रहा। युवती ने आभूषण व्यवसाई का विश्वास जीत लिया था। कुछ दिन पहलेेे 10 हजार रुपए के टॉप्स घरवालों को दिखानेेे के नाम पर ले गई और वापस नहीं लौटी। आभूषण व्यवसाई ने पैसे मांगे तो उसे घर बुलाया और अपने कमरे में ले जाकर भाई के साथ उसका गलत वीडियो डरा धमकाकर बना लिया। वीडियो दिखाकर अपने तीन साथियों की मदद से 2 लाख रुपए की मांग की जानेे लगी। भागसीपुरा निवासी आभूषण व्यवसाई ने घटना परिवार को बताई। परिजनों ने मामले की शिकायत आवेदन देकर पुलिस से की थी। जांच के बाद मामलेे में धारा 387, 389, 34 का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि युवती और उसके भाई को रात में पुलिस ने हिरासत में लिया है पूछताछ कर अन्य साथियों की तलाश शुरू की गई है।