
मंडला। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर ग्राम बिनैका के पास लोहे के सरियों से भरे एक तेज रफ्तार ट्राले ने एक ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो में सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में तीन महिलाएं और एक आठ साल का बच्चा है तथा घायलों में पांच महिलाएं और ऑटो चालक शामिल है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम सेमरखापा और बिनैका की रहने वाली महिलाएं सवारी ऑटो में सवार होकर अंजनिया चौकी क्षेत्र के ग्राम झिगराघाट में एक दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थीं। वहां से लौटते समय बिनैका बायपास तिराहा के पास पीछे से तेज रफ्तार आ रहे सरिया से लदे ट्राले ने सवारी ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो उछलकर काफी दूर जा गिरा और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीन महिलाओं और एक आठ साल के बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
धार में सड़क हादसा, तीन की मौत

धार। धार जिले में देर रात करीब 3 बजे घटगारा बोराली गांव के बीच सुजलान फैक्ट्री (पवन चक्की) के सामने मारुति वेन कार आरजे 09 सीसी 6936 पलट गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक कार में 13 लोग सवार थे और सभी निंबाहेड़ा से ओंकारेश्वर जा रहे थे। ड्राइवर को अचानक नींद आने से कार रास्ते से नीचे उतकर पलट गई। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के नाम किशोर पिता भवरलाल उम्र 45 वर्ष निवासी पिपलिया मंडी, कमल पिता कन्हैयालाल धाकड़ उम्र 12 वर्ष निवासी निंबाहेड़ा, रामकन्या पति कन्हैया लाल धाकड़ उम्र 40 वर्ष निवासी निंबाहेड़ा है। वहीं अनु पिता गरधारी लाल उम्र 17 वर्ष निवासी निंबाहेड़ा, गुड्डी बाई पति कैलाश चंद्र उम्र 40 वर्ष निवासी निंबाहेड़ा और कौशल्या पिता किशोर उम्र 45 वर्ष निवासी निंबाहेड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए रतलाम रेफर किया गया है। वहीं लक्ष्मण पिता बगदीराम उम्र 21 वर्ष, पुष्कर पिता कैलाश चंद्र उम्र 20 वर्ष, नीलम पिता कन्हैयालाल उम्र 15 साल, विशाल पिता कैलाश उम्र 17 साल, शुभम पिता कन्हैयालाल उम्र 17 वर्ष, सलोनी पिता मनीष उम्र 8 वर्ष सभी निवासी निंबाहेड़ा का इलाज चल रहा है।