
गिरफ्तारी के प्रयास में लगी पुलिस टीम, पिता पुत्र के साथ हुई थी वारदात
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
3.50 लाख से भरा बैग लेकर भागे बदमाशों के फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने पहचान के साथ गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। बदमाश दो बाइक पर सवार थे। बैंक से बाहर आते ही पिता पुत्र के पीछे लग गए थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा ने बताया कि माकडोन के बड़ा मंदिर के समीप रहने वाले देवनारायण पाटीदार अपने बेटे हरिओम के साथ बुधवार दोपहर को यूको बैंक पहुंचे थे। उन्होंने जमीन खरीदने के लिए बैंक से 3 लाख 50 हजार रुपये निकाले थे। दोनों बैंक से बाहर निकले और बाजार में खरीदारी के लिए एक दुकान पर पहुंच गए। उन्होंने अपनी बाइक पर ही छोड़ दिया था जिसे मौक़ा पाकर बदमाशों ने उड़ा दिया। पालीवाल काम्पलेक्स झुमकी रोड पर हुई वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पिता पत्र से जानकारी लेकर बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गये। दो बाइक पर चार बदमाश सवार होना सामने आए जो पिता पुत्र की रेकी करते दिख रहे थे। बैंक से लेकर वारदात स्थल तक के फुटेज खंगाले गए जिसमें बदमाश दिखाई दिए। बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है। साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाए।
माकड़ोन में नहीं थम रही वारदातें
माकड़ोन थाना क्षेत्र में वारदातों का ग्राफ कम नहीं हो रहा है। लॉकडाउन खुलने के बाद से लगातार बदमाश चोरियों को अंजाम दे रहे हो। प्रतिदिन दो से तीन दुकानों के ताले टूटना सामने आ रहे थे। व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त किया था जिसके बाद क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई थी। चोरी की वारदातों का ग्राफ कम हुआ तो बदमाशों द्वारा अब रेकी कर लोगों के साथ वारदात करना शुरू कर दिया है। पिता पुत्र के साथ हुई वारदात को बदमाशों ने रेकी कर अंजाम दिया है।