
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने के मामले में आरपीएफ की टीम ने रतलाम से आई स्पेशल टीम के साथ मिलकर एक युवक को पकड़ा है। जिसे मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। कालाबाजारी करने वाले को इंदौर स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि अहिल्या बाई मार्ग तोपखाना क्षेत्र में रहने वाला मुस्तफा पिता मुस्तकीन को रतलाम से आई टीम ने आरपीएफ टीम के साथ मालीपुरा स्थित दुकान से पकड़ा है। जिसके पास से 22 टिकट भी बरामद किए गए हैं। ऑनलाइन टिकट बुकिंग माध्यम से पकड़ाए युवक द्वारा टिकटों की कालाबाजारी की जा रही थी। जांच में इस बात का पता लगने के बाद आरपीएफ की टीम ने दबिश देकर उसे पकड़ा है। युवक के पास से टिकट बुक करने वाले कम्प्यूटर सिस्टम को भी जब्त किया गया है।