माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
आज सुबह घट्टिया गैस प्लांट के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान ड्राइवर के रूप में हुई है सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी।
घट्टिया थाना क्षेत्र की दुर्गा कॉलोनी में रहने वाला मोहन पिता दुलाजी मालवीय 38 वर्ष आज तड़के 5 बजे बाइक पर सवार होकर घट्टिया गैस प्लांट जा रहा था। जहां ड्राइवरी करता था। गैस प्लांट के समीप उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। 108 एंबुलेंस जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी लगने पर परिजन अस्पताल पहुंचे और हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए। जहां से कुछ देर बाद मोहन को वापस जिला अस्पताल लाया गया। इस दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल पुलिस चौकी ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। मामले की जांच घट्टिया थाना पुलिस को सौंपी जाएगी।