वाशिंगटन। अमेरिक में एक जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। कनेक्टिकट स्थित छोटे से एयरपोर्ट पर यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार राबर्टसन एयरपोर्ट से एक छोटे जेट ने उड़ान भरी और एक बिल्डिंग से इसकी टक्कर हो गई। अधिकारी ने कहा कि टेक आफ के समय इसमें कोई मेकैनिकल खराबी हो गई जिसके कारण यह हादसा हुआ।
सेस्सना साइटेशन 560 एक्स नामक यह प्लेन उत्तरी कैरोलिना जा रही थी। इसमें सवार दो पायलट और दो यात्रियों की मौत हो गई। वहीं जिस बिल्डिंग से विमान की टक्कर हुई वहां लोग सुरक्षित हैं। यह दुर्घटना प्रोडक्शन फैसिलिटी के पास हुई। कंपनी ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए इसकी पष्टि की है। फार्मिंगटन पुलिस ने बताया कि इस हादसे के पीछे प्लेन में आई तकनीकी खराबी है। टक्कर के बाद बिल्डिंग के एक हिस्से में आग लग गई। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने जोरदार आवाज सुनी जिसके बाद बिजली चली गई। हालांकि घटना के कुछ ही देर बाद हालात पर काबू पा लिया गया। दुर्घटना स्थल के आसपास की सड़कों को बंद कर दिया गया जिसमें हाइड रोड, स्प्रिंग लेन और जानसन एवेन्यु भी शामिल है। घटना के कारणों की जांच जारी है।