फर्जी मार्कशीट लगाकर प्राप्त की थी नौकरी
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
नगर निगम में फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी प्राप्त करने वाले समयपाल के खिलाफ लंबी जांच के बाद गुरुवार रात पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। नगर निगम के अधिकारियों ने समय पाल को बर्खास्त करने के बाद मामले में प्रकरण दर्ज किए जाने का आवेदन पत्र दिया था।
नगर निगम जोन क्रमांक 4 में संजय भावसार ने वर्ष 2010 में समयपाल के पद पर नौकरी प्राप्त करने के दौरान हायर सेकेंडरी स्कूल की अंकसूची लगाई थी। कुछ समय बाद मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची तो मामले की जांच शुरु कराई गई। इस दौरान सामने आया कि वर्ष 1991 की सत्यापित अंकसूची कूटरचित दस्तावेज है। जिसके चलते 20 अगस्त 2018 को नगर निगम से उसे बर्खास्त कर दिया गया। भावसार हाईकोर्ट में रिट पिटिशन दायर की। जहां से आदेश के बाद 6 जुलाई 2019 को दोबारा से नौकरी पर बहाल किया गया। लेकिन विभागीय जांच जारी रही और भावसार से सही अंकसूची उपलब्ध नहीं करा पाया। जिसके चलते उसे सालभर पहले दोबारा से बर्खास्त कर दिया गया। वहीं नगर निगम के प्रभारी सहायक आयुक्त एवं विभागीय अधिकारी (स्थापना) की ओर से मामले में 4 अगस्त 2021 को कोतवाली थाने पर आवेदन पत्र देकर मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की बात कहीं। पुलिस ने जांच के बाद गुरुवार को मामले में धारा 420, 465, 467, 468, 471 में प्रकरण दर्ज कर लिया।