Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

पत्नी से बोला, कोरोना है बचूंगा नहीं, प्रेमिका के साथ इंदौर में मिला

  • इंदौर । एक विवाहित युवक मनीष मिश्रा को नवी मुंबई की पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार वह नवी मुंबई के तलोजा में रहता है। मनीष 24 जुलाई को काम पर जाने के लिए घर से निकला था। उसी रात करीब 10ः30 बजे उसने पत्नी को फोन कर बताया कि उसे कोरोना हो गया है। मनीष ने कहा कि कोरोना की वजह से अब उसके बचने की उम्मीद नहीं है।

इतना कहकर मनीष ने मोबाइल बंद कर दिया था। इसके बाद उसकी बाइक वाशी के सेक्टर-17 में खाड़ी पुल के पास मिली थी। साथ में वॉलेट और बैग भी मिला था। इससे आशंका जताई जा रही थी कि उसने आत्महत्या की है। स्वजन ने 25 जुलाई 2020 को वाशी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई। जब पुलिस ने उसके मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस किया तो इंदौर के भंवरकुआं इलाके में होने की खबर मिली। यहां उसकी प्रेमिका का घर है। पुलिस यहां पहुंची और मनीष को हिरासत में ले लिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
%d bloggers like this: