Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

हत्या के प्रयास में फरार चल रहे दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

5 माह पूर्व 8 आरोपियों ने मिलकर एक व्यक्ति पर किया था प्राणघातक हमला
माटी की महिमा न्यूज़ बडऩगर।
बडऩगर थाना क्षेत्र के इमरान पिता अजीजुद्दीन उर्फ मुन्ना निवासी साजिलालपुरा बडऩगर के आरोपीगण आजम, प्यारा उर्फ आजाद, जाकिर सईद, सईद ,भुरू, फारुख, फकीर, मोहम्मद सद्दाम एवं वसीम निवासीगण बडऩगर के विरुद्ध पुरानी रंजिश के चलते एकमत होकर उसके भाई मजरूह जुबेर पिता अजीजुद्दीन निवासी साजिलालपुरा बडऩगर को जान से मारने की नियत से रास्ता रोककर अश्लील गालियां दी व पिस्टल से फायर कर जख्मी कर दिया। रिपोर्ट पर थाना बडऩगर पर अपराध क्रमांक 59/15.02.2020 को धारा 307, 147, 148, 149, 341, 323, 294, 506 भादवी का पंजीबद्ध किया गया था। 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था। प्रकरण के आरोपी प्यारा उर्फ आजाद पिता बाबू खां निवासी जगदीश गली , साबिर पिता बाबू खां निवासी सदर, फकीर मोहम्मद निवासी जगदीश गली जो फरार थे जिससे फरार आरोपियों के विरुद्ध पुलिस अध्यक्ष द्वारा 30 जुलाई को 2000 रूपये के इनाम की घोषणा की गई थी। कल दिनांक को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त फरार आरोपी जिन पर 2000 रूपये इनाम घोषित है वह अपने घर पर आए हुए हैं। सूचना पर से ही आरोपी गणों के घरों पर दबिश दी गई जहां से फरार आरोपी साबिर पिता बाबू खा 40 साल निवासी श्रवण गली बडऩगर, मोहम्मद पिता अजीज खां 48 साल निवासी जगदीश गली बडऩगर को धरदबोचा व घटना में उपयोग किए गए हथियार जब्त किए गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल दाखिल किया गया। उक्त जानकारी थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति द्वारा दी गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
%d bloggers like this: