माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
कोरोना काल में फीस माफी के लिए निरंतर प्रदर्शन कर रहे ऑल स्कूल पैरेंट्स क्लब से जुड़े अभिभावक हेलीपेड पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री को अपनी पीड़ा बताने की कोशिश की। लेकिन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अभिभावकों की बात को अनसुना कर दिया। उसके बाद हेलीपेड से अभिभावकों का दल तरणताल चौराहे पर पहुंचा और तख्तियां लेकर प्रदर्शन करने लगा। लेकिन मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें धक्के देकर दूर कर दिया। अभिभावकों का कहना था कि मुख्यमंत्री अपने भाषणों में स्कूली बच्चों को भांजे-भांजिया कहकर पुकारते हैं। लेकिन फीस माफी की बारी आई तो वे इस मामले में कुछ नहीं बोल रहे हैं। अभिभावकों की मांग है कि मुख्यमंत्री स्कूल संचालकों को निर्देश दें कि कोरोना काल की जो फीस वे ले रहे हैं उन्हें तत्काल माफ किया जाए।