Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

इंदौर के बदमाशों ने किया था बाइक छीनने का प्रयास

माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
3 दिन पूर्व युवक को रोककर 2 बदमाशों ने उसकी बाइक छीनने का प्रयास किया था। पुलिस ने दोनोंं को हिरासत में लिया है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है। संभवत: दोपहर बाद मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
इंदौर जिले के चंद्रावतीगंज के पास ग्राम हरियाखेड़ी में रहने वाले राजेश पवार को इंदौर रोड रामू चौधरी के ढाबे के समीप बाइक क्रमांक एमपी 09 क्यूपी 4509 पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने 16 सितम्बर की शाम रोककर मारपीट की थी और उसकी बाइक छीनने का प्रयास किया था। राजेश ने शोर मचाया। आसपास के ग्रामीण आवाज सुनकर आए तो दोनों बदमाश भाग निकले। राजेश ने मामले की शिकायत नानाखेड़ा थाने पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने बाइक नंबर और कैमरों के फुटेज देखकर दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया है। दोनों इंदौर के रहने वाले हैं उनके खिलाफ इंदौर में भी मारपीट के मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। कुछ और वारदातों की जानकारी सामने आने की संभावना है। मामले का खुलासा दोपहर बाद किया जा सकता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
%d bloggers like this: