Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

ट्रैक्टर और दीवार के बीच दबा युवक, मौत


पूर्व में भी हार्वेस्टर मशीन इसी तरह से स्टार्ट कर चुका था
आज सुबह पुलिस ने कराया मृतक का पोस्टमार्टम
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन

ट्रैक्टर के आगे आकर उसे रोकने का प्रयास करते समय युवक दीवार से टकरा गया और ट्रैक्टर पूरी तरह से सामने आने पर दब गया। उसे बाहर निकाला जाता मौत हो चुकी थी।
चिंतामन थाना क्षेत्र के ग्राम आकासौदा में भारत सिंह के यहां राजस्थान के बांसवाड़ा से कालूराम पिता दिनेश मीणा 20 वर्ष फसल कटाई और मजदूरी के लिए परिवार के साथ आया हुआ था। बीती शाम भारतसिंह के घर के बाहर ट्रैक्टर खड़ा हुआ था। जिसमें चाबी भी लगी थी। कालूराम ट्रैक्टर पर चढ़ गया और चाबी को घुमाकर ट्रेक्टर स्टार्ट कर दिया। गैयर में होने की वजह से ट्रैक्टर आगे की ओर बढऩे लगा। यह देख कालूराम घबरा गया और नीचे उतर कर ट्रेक्टर के सामने आ गया। वह ट्रैक्टर को हाथ से रोकने का प्रयास कर रहा था। लेकिन ट्रेक्टर आगे की ओर बढ़ता ही चला गया और पीछे दिवार आ गई। ट्रैक्टर और दीवार के बीच कालूराम दब गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई। देर शाम उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहांं डॉक्टरों ने मृत घोषित कर पोस्टमार्टम कक्ष में रखकर मामले की सूचना पुलिस को दी। आज सुबह पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। बताया जा रहा है कि मृतक कालूराम पूर्व में भी हार्वेस्टर मशीन इसी तरह से स्टार्ट कर चुका था। लेकिन उस वक्त जनहानि नहीं हुई थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
%d bloggers like this: