6 से अधिक नर्स कोरोना संक्रमित, तीन के सेम्पल भेजे, रिपोर्ट का इंतजार
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने स्वास्थ्य कर्मियों को अपनी गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी लगातार संक्रमित होना सामने आ रहे हैं जिसके चलते अस्पताल में समस्या बढ़ गई है। आधा दर्जन से अधिक नर्सों के संक्रमित होने की वजह से एफ वार्ड को बंद कर दिया गया है।

कोविड-19 को लेकर लागू लॉकडाउन खत्म होने और अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढऩे लगी थी। इस माह में स्थिति काफी बिगड़ी नजर आ रही है। शहर के युवा वर्ग के साथ व्यापारी वर्ग संक्रमित हो रहा है। वही शासकीय विभाग के कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ रहे है।ं कोरोना मरीजों से सीधा सामना स्वास्थ्य कर्मियों का हो रहा है जिसके चलते अब वह भी जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी भी लगातार संक्रमित हो रहे हैं। अब तक जिला अस्पताल के हड्डी वार्ड, डी वार्ड, सी वार्ड, डीवीडी वार्ड और आईसीयू की 7 से अधिक नर्स संक्रमित हो चुकी हैं। वहीं वर्तमान में तीन के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। नर्सों के संक्रमित होने की वजह से स्टाफ की कमी नजर आने लगी है। जिसके चलते जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर के सामने बने एफ वार्ड को अब बंद कर दिया गया है। वार्ड में सर्जिकल मरीजों को रखा जा रहा था वही बीमार बच्चों को भी भर्ती किया जा रहा था। आज इस वार्ड के मरीजों को आसपास के वार्डों में शिफ्ट किया गया है। जहां स्टाफ उनकी देखरेख कर रहा है। जिला अस्पताल के डॉक्टर भी संक्रमित हो चुके हैं जो स्वस्थ होकर अपनी सेवा देने के लिए अस्पताल आने लगे हैं। वहीं कुछ नर्से भी कोरोना से जंग जीत कर लौट चुकी हैं। शहर में पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन 50 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है जिसमें अधिकांश स्वास्थ्य वर्कर, व्यापारी वर्ग और शासकीय कर्मचारी शामिल हैं। कोरोना की जंग में योद्धा की तरह मैदान संभालने वाली पुलिस भी संक्रमण की चपेट में आ रही है। पुलिस विभाग के कप्तान खुद संक्रमित हो चुके हैं जिनका स्वास्थ्य अब पूरी तरह से ठीक है। कई थाना प्रभारियों के साथ उप निरीक्षक और जवान भी संक्रमित होना सामने आ रहे हैं। पुलिस विभाग में भी स्टाफ की कमी साफ तौर पर नजर आ रही है। बावजूद इसके पुलिस शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए मैदान में बनी हुई है। कई अपराधों में शामिल बदमाश कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसके चलते पुलिसकर्मी प्रभावित हुए हैं।