Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

कलेक्टर ने वीडियों काल कर होम आइसोलेट मरीजों से स्वास्थ्य की जानकारी ली

कन्ट्रोल सेन्टर द्वारा होम आयसोलेट मरीजों की सुबह-शाम जानकारी ली जा रही है

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

माटी की महिमा न्यूज /शाजापुर
मंगल नाहर/ब्यूरो

कोरोना वायरस के संक्रमण से पाँजिटिव आए मरीजों जिन्हे होम आइसोलेट किया गया है, से जिला मुख्यालय पर बने “कोविड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेन्टर” द्वारा प्रतिदिन सुबह और शाम को संपर्क कर उनके तापमान एवं आक्सीजन लेवल की जानकारी ली जा रही है। जिन मरीजों को यदि साँस लेने में दिक्कत आती है और आक्सीजन लेवल कम होता है या बुखार, सर्दी, खासी की समस्या आती है उन्हे तत्काल चिकित्सालय में भर्ती कराया जाता है। “कोविड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेन्टर” की गतिविधि जानने के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अचानक निरीक्षण किया तथा होम आइसोलेट किए गए 04 मरीजों से व्हाटस़एप्प वीडियों काल कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए आक्सीजन लेवल एवं तापमान की जानकारी ली। साथ ही मरीजों से पूछा कि उन्हे कोई तकलीफ तो नही है। जिले का एक मरीज जो वर्तमान में हरदा में होम आइसोलेट है, से आक्सीजन लेवल एवं तापमान वीडियों काल पर दिखाने के लिए कहा। मरीज ने अपना आक्सीजन लेवल दिखाया जो कि 98 था तथा तापमान के लिए थर्मल गन का उपयोग किया। कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि उपचार हो जाने और निगेटीव रिपार्ट आने के बाद थर्मल गन जिला चिकित्सालय को दान कर दे, ताकि उसका लाभ अन्य मरीजों को मिल सके। मरीज ने कहा कि वे कोरियर से थर्मल गन भेज देंगे।

  कोविड-19 के लिए बनाई गई नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जूही गर्ग ने कलेक्टर को बताया कि जिले में वर्तमान में 76 मरीज होम आइसोलेट है जिनका कोविड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेन्टर से प्रतिदिन सुबह-शाम व्हाटस्एप्प वीडियों काल कर तापमान और आक्सीजन लेवल एवं स्वास्थ्य की जानकारी ली जाती है। सभी मरीजों की जानकारी आनलाईन दर्ज भी की जा रही है। इस सेन्टर में रात्रि के दौरान और अधिक सतर्कता के साथ काम किया जा रहा है। किसी भी मरीज को अस्वस्थता महसूस होने पर तत्काल उसे उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती करा दिया जाता है। इस अवसर पर “कोविड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेन्टर” के नोडल श्री बीरम सिंह सौधिया तथा यहां ड्यूटि पर तैनात चिकित्सक और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

%d bloggers like this: