Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

सीएसपी केवरे का हुआ ग्वालियर तबादला

मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान भाजपा नेता से हुआ था विवाद
उज्जैन।
भाजपा नेता से विवाद के बाद सीएसपी का तबादला गवालियर कर दिया गया है। रात को जारी आदेश के बाद पुलिस विभाग में ही कई तरह की चर्चाएं दबी जुबान शुरू हो गई है।
गौरतलब हो कि 2 दिन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन आए थे। इस दौरान हेलीपैड पर स्वागत सूची में भाजपा नेता का नाम नहीं होने पर उन्हें सीएसपी रितु केवरे द्वारा रोका गया था। जिसके चलते विवाद की स्थिति बन गई थी। भाजपा नेताओं ने सीएसपी को स्थानांतरण की धमकी दी थी। विवाद के बाद मामले की जांच एएसपी अमरेंद्र सिंह को सौंपी गई थी। जिसके बाद रात को अचानक सीएसपी का तबादला ग्वालियर कर दिया गया। सीएसपी का विवाद भाजपा नेता राजपाल सिंह सिसोदिया से होना सामने आया था। वही प्रभारी टीआई का विवाद भी भाजपा के पूर्व पार्षद से हुआ था। जिसको लेकर मामला गरमाया था। उसी के बाद सीएसपी का तबादला किया गया। तबादला आदेश के बाद पुलिस विभाग में दबी जुबान कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई और वीआईपी ड्यूटी के दौरान किसी को भी नहीं रोकने की बात कहीं जाने लगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
%d bloggers like this: