माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
बाइक छीनने का प्रयास करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने शनिवार दोपहर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। बदमाशों ने 16 सितंबर की शाम वारदात करने का प्रयास किया था।
नानाखेड़ा थाने के एसआई तरुण कुरील ने बताया कि 16 सितम्बर को इंदौररोड पर चौधरी ढाबे के सामने राजेश पिता बाबूसिंह पंवार निवासी हरियाखेड़ी चंद्रावतीगंज को रोककर बाइक छीनने का प्रयास करने के मामले में इंदौर के देवास नाका स्थित ग्राम पिपल्या कुमार निपानिया के सुधीर पिता मुकेश मोहरे 23 वर्ष और अर्जुन पिता मदनलाल डागर निवासी सोहनबाग कालोनी खजराना इंदौर को गिरफ्तार किया गया है।
दोनों ने वारदात का प्रयास करते समय प्रयुक्त की गई बाइक बरामद की गई है। दोनों को दोपहर बाद न्यायालय में पेश कर भैरवगढ़ जेल भेजा गया है। दोनों बदमाशों के इंदौर खजराना थाने में अपराधिक रिकार्ड होना सामने आये है। जिसकी जानकारी मंगाई गई है।