उज्जैन। बीती रात महाकाल थाना क्षेत्र में आगर के रहने वाले युवक पर तीन अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि सागर के पास इमली घाटी पर हुई चाकूबाजी में दीपक पिता कचरुलाल मीणा निवासी पिपलोन आगर के घायल होने की सूचना जिला अस्पताल के ड्युटी कम्पाउंडर द्वारा दी गई थी। बताया जा रहा है कि घायल युवक को 3 लोगों ने रोक कर गाली गलौज की ओर चार से पांच चाकू मार दिया। उसे कुछ युवक उपचार के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे थे। घायल हमलावरों को नहीं पहचानता है। मामले में घायल के बयान देकर जांच शुरू की गई है। घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों के फुटेज देखकर हमलावरों की पहचान की जाएगी।