उज्जैन। क्षिप्रा ब्रिज के पास रेलवे पटरियों पर शनिवार शाम पुलिस ने एक व्यक्ति की लाश बरामद की है। जिसकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। महाकाल थाने के एएसआई लोकेन्द्रसिंह बैस ने बताया कि शाम 4 बजे के लगभग क्षिप्रा ब्रिज के पास रेलवे पटरियों पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। मृतक 35-40 वर्ष का प्रतीत हो रहा था। उसका शर्ट पटरियों पर रखा हुआ था। संभवत: उसने ट्रेन या मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या की है। उसके पास से कोई दस्तावेज नहीं मिला है। रात 8 बजे शव जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है। शिनाख्त नहीं होने पर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस अंतिम संस्कार करायेगी।