Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर-परिजनों के बीच विवाद

रात 2 बजे तक बनी रही गहमागहमी, 3 लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन

आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में कोविड मरीज की मौत के पास परिजनों ने हंगामा किया। डॉक्टर से हुई अभद्रता के बाद मेडिकल कॉलेज का पूरा स्टाफ सड़क पर आ गया। करीब 3 घंटे तक गहमागहमी बनी रही। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
रात 11 बजे आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। पटेल नगर में रहने वाले परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां उन्होंने डॉक्टर से झूमाझटकी की और स्टाफ नर्स के साथ अभद्रता करने लगे। इसके चलते मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर एकत्रित हो गए और स्टाफ के साथ काम बंद कर सड़क पर आ गए। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंची। परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर की लापरवाही के चलते उनके परिजन की जान गई है। डॉक्टर का कहना था कि हालत गंभीर होने पर आईसीयू में भर्ती किया गया था। रात 2 बजे तक मेडिकल कॉलेज के बाहर गहमागहमी का माहौल बना रहा। मृतक मरीज के परिजन आरोप लगाते रहे। चिमनगंज थाना पुलिस ने बमुश्किल मामले को शांत किया और देर रात पटेल नगर में रहने वाले आकाश पिता फेरन सिंह और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया। उसके बाद डॉक्टर काम पर लौटे। उल्लेखनीय हो कि कोविड-19 के लिए चिन्हित किए गए आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में आए दिन विवाद की जानकारियां सामने आ रही है। हर बार मेडिकल कॉलेज पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं जिसके चलते अब भर्ती मरीजों के परिजनों का गुस्सा फूटने लगा है। जिसका नतीजा रात को सामने आया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
%d bloggers like this: